Read Ancient Knowledge | स्तोत्रं online in Hindi

Read Ancient Knowledge | स्तोत्रं with Hindi translation

Read Ancient Knowledge | स्तोत्रं online in English

Read Ancient Knowledge | स्तोत्रं with English translation

Ancient Knowledge | स्तोत्रं हिंदी में ऑनलाइन पढ़ें

Ancient Knowledge | स्तोत्रं हिंदी में अर्थ सहित

Ancient Knowledge | स्तोत्रं अंग्रेजी में ऑनलाइन पढ़ें

Ancient Knowledge | स्तोत्रं अंग्रेजी में अनुवाद सहित

श्री हरि स्तोत्रं

श्री हरि स्तोत्रम भगवान हरि (विष्णु) की स्तुति में एक भजन है, जो स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा रचित है, जो महान तपस्वियों में से एक है ।

भगवान हरि का यह अष्टक जो कि मुरारी के कंठ की माला के समान है, जो भी इसे सच्चे मन से पढ़ता है वह वैकुण्ठ लोक को प्राप्त होता है । वह दुख, शोक, जन्म-मरण से मुक्त हो जाता है इसमें कोई संदेह नहीं है ।

शिव तांडव स्तोत्रं

शिव तांडव स्तोत्र लंका के राजा रावण द्वारा रचित सबसे लोकप्रिय शिव स्तोत्र है । वह नवव्याकरण (संस्कृत व्याकरण के ९ प्रकार) के विद्वान और भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे । शिव तांडव स्तोत्र उनकी कई रचनाओं में से एक है ।

सृष्टि महा-प्रलय के बिंदु पर समाप्त होती है जब अभिव्यक्ति वापस महान शून्य में वापस आ जाती है । यह तब होता है जब शिव अपना प्रसिद्ध ब्रह्मांडीय नृत्य “शिव तांडव” शुरू करते हैं । उनके नृत्य से, विनाशकारी ऊर्जाएँ निकलती हैं और सक्रिय होती हैं जो पूरी सृष्टि को नष्ट कर देती हैं ।

सायंकाल में पूजा समाप्त होने पर जो रावण के गाये हुए इस शिव तांडव स्तोत्रं का पाठ करता है, भगवान शंकर उस मनुष्य को रथ, हाथी, घोड़ों से युक्त सदा स्थिर रहने वाली संपत्ति प्रदान करते हैं ।

श्री महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रं

८१० ईस्वी के आसपास महान ऋषि आदि शंकराचार्य द्वारा रचित, यह स्तोत्रम देवी महात्म्य पर आधारित है और देवी की विभिन्न शक्तियों (शक्तियों) की प्रशंसा करता है । देवी दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती के विभिन्न रूप लेती हैं और राक्षसों - मधु और कैटभ, महिषासुर, और सुंभ और निशुंभ का वध करती हैं ।

कहा जाता है कि महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम भक्त को शांति प्रदान करता है और सभी भय और दुखों को दूर करता है । यह संदेह, क्रोध, अहंकार और जड़ता जैसी नकारात्मक भावनाओं को दूर भगाता है । यह स्तोत्रम आस्तिक के मार्ग में आने वाली बाधाओं को भी दूर करता है ।

सरस्वती स्तोत्रं

देवी सरस्वती अज्ञान और पापों को दूर करती हैं । देवी सरस्वती भगवान ब्रह्मा (जो सृष्टि के निर्माता हैं) की पत्नी हैं और भगवान ब्रह्मा की रचनात्मकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । देवी सरस्वती के पास वेद, शास्त्र, नृत्य, संगीत, शक्ति और कविता की सभी विद्याएं हैं । उन्होंने मनुष्य को भाषा और लेखन का सिखाया ।

सरस्वती स्तोत्रम महर्षि अगस्त्य (सप्तर्षियों में से एक, ब्रह्मा के पुत्र) द्वारा गाया गया है और इसमें ज्ञान से संबंधित सभी शक्तियां प्रदान करने की क्षमता है । ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी इस सरस्वती स्तोत्र का शुद्ध मन से पाठ करता है, वह सभी शास्त्रों से वाकिफ हो जाता है और तंत्र और मंत्र की सभी सिद्धियों को प्राप्त करता है ।

श्री विष्णु षोडश नाम स्तोत्रं

जो हर सुबह भोर (सूर्योदय से पहले का समय) के समय भगवान विष्णु के इन सोलह पवित्र नामों का पाठ करता है, वह अपने सभी पापों से मुक्त हो जाएगा, और जब वह शरीर का त्याग करेगा, वह वैकुंठ लोक (सर्वोच्च लोक) प्राप्त करेगा ।

मधुराष्टकम्

अधरं मधुरं वदनं मधुरं


मधुराष्टकम संस्कृत में लिखा गया एक अष्टक है, जिसकी रचना संत श्रीवल्लभाचार्य जी (१४७९-१५३१) ने की है । श्री वल्लभाचार्य एक तेलुगु ब्राह्मण थे जिन्होंने पुष्टिमार्ग का प्रचार किया, जो शुद्धाद्वैत दर्शन पर आधारित है और कृष्ण की भक्ति और सेवा पर जोर देता है । मधुराष्टकम् में श्रीवल्लभाचार्य जी ने बालरूप श्रीकृष्ण की मधुरता का मधुरतम वर्णन किया है ।